Categories
Hindi

मिस सुनीता ने बताया कैसे वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक ने किया उनका सफलतापूर्वक ब्रैस्ट सर्जरी

Loading

वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से एक मरीज़ ने यह बताया की उनका नाम मिस सुनीता है | इस संस्था के बारे में उन्हें उनकी एक महिला सहेली ने बताया था, क्योंकि उनकी सहेली भी इन संस्था से अपना इलाज करवा रही थी, क्योंकि वह काफी समय से पेट और ब्रैस्ट से जुड़ी समस्या से गुजर रहे थे और कई तरह नुस्खे को अपनाने के बाद भी स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधर नहीं आ रहा था | इसलिए वह इस संस्था में अपना इलाज करवाने के लिए आये थे | 

इस संस्था में पहुंचने के बाद उनकी मुलाकात डॉक्टर सी विजय कुमार से हुई, जिन्होंने उनकी पूरी समस्या को अच्छे से समझा और जाँच-पड़ताल के बाद डॉक्टर ने उन्हें ब्रैस्ट सर्जरी को करवाने का सुझाव दिया | इसके साथ ही डॉक्टर ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया की इस सर्जरी के के माध्यम से वह इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते है, इसलिए उन्होंने सर्जरी को करवाने का निर्णय ले  लिया | 

डॉक्टर ने बहुत ही अच्छे तरीके से और सफलतापूर्वक उनका ऑपरेशन किया | अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं है | यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी ही समस्या से जूझ रहा है तो उनकी यही सलाह है कि वह अपना इलाज वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक से ही करवाएं | 

इससे जुड़ी अधिक जानकरी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकरी की वीडियो पोस्ट की हुई है | 

यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की कॉस्मेटिक से जुडी समस्या से गुज़र रहा है, और स्थायी रूप से अपना इलाज करवाना चाहता है तो इलाज के लिए आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी विजय कुमार कोस्मेटोलॉजी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 35 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का स्थायी रूप से इलाज कर रहे है | इसलिए आज ही वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक नामाकवेबसीते पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |

Contact Us

    Book One Session For "LASER HAIR REMOVAL" & Get 1 Complimentary "SKIN WHITENING SESSION"