Categories
Hair Loss Hindi

हेयर फॉल और डैंड्रफ जैसे समस्या को कम करने सक्षम है ये कारगर उपाय, जाइये कौन-से है यह उपाय

Loading

हेयर फॉल की समस्या किसी भी शख्स के लिए दुखदायी समस्या हो सकती है | विटामिन के साथ-साथ ऐसे और कई कारन होते है, जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते है | सिर में डैंड्रफ होने से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है | ट्राइकोलॉजिस्ट एक्सपर्ट डॉक्टर सी विजय कुमार का कहना है की डैंड्रफ की वजह से बालो की जड़े काफी कमज़ोर हो जाती है, जिस वजह से बाल टूट-टूट कर गिरने लगते है | आइये जानते है डैंड्रफ से आपके बाल कैसे झड़ते है और इससे बचाव कैसे करे | 

 

ज्यादा खुजली होना और खरोचना :- डैंड्रफ का सीधा असर आपके बालों में नहीं होता, लेकिन इसी सिर का स्कैल्प पर ड्राईनेस आ जाती है | ड्राईनेस की वजह से आप अपने सिर पर खरोंचदार खुजली करते है, जिससे सर पर रगड़ पैदा होती है और बाल झड़ने लगते है | 

 

डर्मेटाइटिस समस्या :- यह भी बालो से जुडी समस्या होती है, जो डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को बढ़ावा देते है | इससे पीड़ित शख्स को साबुन और डिटर्जेंट का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके स्थिति को ओर गंभीर कर देता है | इसके लिए आपको डर्मोटोलॉजिस्ट से इलाज करवाना चाहिए | 

 

त्वचा में कोशिकाओं का बहना :- सिर के त्वचा से कोशिकाएं ज़्यादा बहने पर डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसकी वजह से बाल झड़ने और उसके विकास पर काफी प्रभावित होता है | 

 

डैंड्रफ से बचने के लिए उपाय :- 

ट्राइकोलॉजिस्ट एक्सपर्ट डॉक्टर सी विजय कुमार ने बताया की आप जाई के आटे से बना हेयर पैक के इस्तेमाल से आप काफी हद तक डैंड्रफ की समस्या को छुटकारा पा सकते है | आइये इस हेयर पैक के बनाने की विधि को समझते है :- 

  • 4 चम्मच जेई के आटे में 2 चम्मच दूध और बादाम का तेल डाल कर एक कटोरे में अच्छे से मिला ले | 
  • इस मिश्रण को अपने बालों पर और सिर पर अच्छे से लगा ले | 
  • इस मिश्रण को बालों पर कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दे, फिर उसके बाद हल्के गुनगुने पानी में अपने बालों को धो ले | 
  • इस पेस्ट को एक सप्ताह में सिर्फ एक बार ही लगाएं, जिससे डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाएगी और बालो की जड़े मजबूत करने में सहायता करेगी |

 

अगर इससे समस्या से जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते हो तो आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक का चयन कर सकते है |  

Contact Us

    Book One Session For "LASER HAIR REMOVAL" & Get 1 Complimentary "SKIN WHITENING SESSION"