Categories
Hindi Skin treatment

इन एडवांस तकनीकों से किया जाता है चेहरे से पिंपल्स का सफाया ,जानिए एक्सपर्ट्स से क्या है तरीके

Loading

चेहरे के त्वचा की देखभाल के लिए अच्छे तरीकों, स्वस्थ जीवनशैली और प्राकृतिक उत्पादों के इस्तेमाल से किया जाता है, साथ ही में यह चेहरे की रंगत को संतुलित करने और चमक को बरक़रार रखने में भी मदद करता है | कभी-कभार तनाव और खराब खानपान से चेहरे की त्वचा बहुत ज़्यादा ऑयली हो जाता है, जो चेहरे पर मुहासे होने का प्रमुख कारण बन जाता है | 

 

वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक ने अपने यूट्यूब में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि आज के युग में लोगों की जीवनशैली इतनी व्यस्त हो गयी है की लोग अपने चेहरे की सही से देखभाल नहीं कर पाते है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों से सामना करना पड़ता है | चेहरे पर मुहासे की समस्या तब उत्पन्न होती है जब आपके बालों की रोम बंद हो जाती है | मुहांसे कई तरह के हो सकते है जैसे की फंगल मुहांसे, पुटिय मुहांसे, हार्मोनल मुहांसे, गांठदार मुहांसे आदि | 

 

चेहरे पर मुंहासे का होने को यौवन से भी जोड़ा सकता है, क्योंकि यह जीवन का वह समय होता है जब हर व्यक्ति के हार्मोनल अधिक मात्रा में काम करते है और तेल का उत्पादन भी अधिक मात्रा में करते है | मुहांसे के कई अन्य ऐसे कारण भी होते है, जिससे चेहरे पर दाग-धब्बे पैदा हो जाते है | मुहांसे रोमछिद्र के बंद होने के कारण भी उजागर ही जाते है | इसके उत्पादन होने का कोई एक जिन नहीं होता, जो अतिरिक्त मुंहासे को पैदा करें, क्योंकि यह अन्य अनुवांशिक मार्करों से उत्पाद ही सकते है | 

 

चेहरे पर मुहांसे हर व्यक्ति को होता है,इसलिए इसका सही समय पर इलाज करवाना और कई खानपान से परहेज़ करना बेहद आवश्यक होता है | इसको कम करने के आप कई तरह के घरेलु उपचार का भी इस्तेमाल कर सकते है | लेकिन यह समस्या तब ही कम होगा जब आपको यह पता हो इसके बढ़ने की वजह क्या है | 

 

इसके लिए आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक का चयन कर सकते है | यह एक संस्था है जहाँ चेहरे से जुड़ी हर समस्या का इलाज किया जाता है | इस संस्थान में एडवांस तकनिकी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें चेहरे के साथ-साथ ओरल & टोपिकल मेडिकेशन्स, केमिकल पील, कॉमेडोने एक्सट्रैक्शन, इंटरलेशनल इन्फेक्शन और लेज़र टॉननिंग भी की जाती है | 

इस संस्था के डॉक्टर सी विजय कुमार डर्मेटोलॉजिस्ट और कोस्मेटोलॉजी में एक्सपर्ट है जो इस समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकते है 

Contact Us

    Book One Session For "LASER HAIR REMOVAL" & Get 1 Complimentary "SKIN WHITENING SESSION"