Categories
Hindi

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहले हुआ करते थे गंजे, जानिए कैसे उगाये उन्होंने फिर से नए बाल

Loading

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी सेलिब्रिटीज को फिटनेस के साथ-साथ अपने लुक का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है | इन सेलिब्रिटीज  को शूटिंग के दौरान फुल मेकअप और बालों की अलग-अलग ट्रीटमेंट करवानी पड़ती है | सारा दिन, लाइट, धुप और सर्दी जैसे पर्यावरण में काम करने से उनके त्वचा के साथ-साथ उसके बालो पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे गंजेपन जैसे स्थिति हो जाती है | 

कई बॉलीवुड स्टार ऐसे भी है जिन्होंने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था तब इसके सिर पर काफी अच्छे और घने बाल थे, लेकिन थोड़े समय बाद यह बाल काफी कम हो गए | परन्तु अब ऐसे भी क्या इन्होने करवा लिया जो  40-50 साल की उम्र में भी इनके सिर पर नए बाल उग गए, आइये जानते है :- 

सलमान खान जैसे बॉलीवुड स्टार को कौन नहीं जनता, कहा जाता है की उन्होंने ने भी बालो के ग्रोथ को बढ़ाने के लिए 2 -3 हेयर ट्रांसप्लांट करवाए है | जब वह तरकियों की सीढ़ियां चढ़ रहे थे तो उनके भी काफी बाल कम हो गए है थे इसीलिए उन्होंने भी हेयर ट्रांसप्लांट की सहायता से अपने सिर पर नए बाल उगाये थे | इसिलए आज 58 वर्ष की आयु होने के बाद भी सिर पर काफी घने और मजबूत बाल है | 

अगर आप भी ऐसे गंजेपन की समस्या से गुजर रहे है तो आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक का चयन कर सकते है | यहाँ के डॉक्टर सी.विजय कुमार कॉस्मेटिक सर्जरी और हेयर ट्रांसप्लांट में एक्सपर्ट है जो आपको इस गंजेपन जैसी समस्या से छुटकारा दिला सकते है |

Contact Us

    Book One Session For "LASER HAIR REMOVAL" & Get 1 Complimentary "SKIN WHITENING SESSION"