Categories
Cosmetic Surgery

एक्सपर्ट से जाने रहिनोप्लास्टी सर्जरी के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है बेहद ज़रूरी ?

Loading

वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक की कंसल्टेंट डॉक्टर अनुषा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया की रहिनोप्लास्टी सर्जरी को कराने के बाद मरीज़ के लिए कुछ परहज़ करना बेहद ज़रूरी हो जाता है | आमतौर पर इस सर्जरी के बाद सहारे के लिए प्लास्टर के साथ स्पिल्ट को लगा दिया जाता है | 

सर्जरी के बाद शुरूआती कुछ दिनों के लिए चेहरे और आँखों के आस-पास सूजन का आना स्वाभाविक हो जाता है और इसके साथ ही चोट के निशान बने रह जाते है | लेकिन एक हफ्ते बाद यह सूजन चेहरे से कम होने लग जाती है | हलाकि जो नाक के पास सूजन होती है उसे कम होने में कम से कम 3-4 हफ़्तों का समय लग जाता है | इसलिए रिकवर के लिए कुछ एहतियात को बरतना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है | 

 

डॉक्टर अनुषा ने यह भी बताया की सर्जरी के बाद परहेज़ के लिए  मरीज़ को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए की वह मसालेदार भोजन का सेवन बिलकुल भी न करें, क्योंकि इससे नाक बहने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और इन्फेक्शन होना का खतरा भी रहता है | दूसरी बात यह है की मरीज़ को सर्जरी के बाद खेल कूद जैसी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए |  

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | यदि आप भी रहिनोप्लास्टी सर्जरी करवाना चाहते है तो इसमें वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक आपकी पूरी तरह से मदद कर सकता है इसलिए आज ही वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | 

 

           

Contact Us

    Book One Session For "LASER HAIR REMOVAL" & Get 1 Complimentary "SKIN WHITENING SESSION"