Categories
Cosmetic surgeon Cosmetic Surgery

कॉस्मेटिक सर्जरी क्या है? प्रकार, प्रक्रिया, लागत

Loading

कॉस्मेटिक सर्जन और सर्जरी क्या होती हैं :

० आम तौर पर कॉस्मेटिक सर्जन उन्हें कहा जाता हैं ,जो रोगी की उपस्थिति को सौंदर्यपूर्ण रूप से बढ़ाता है और उपयोग की जाने वाली प्रक्रियाएं, सिद्धांत और तकनीकें को पूरी तरह से इस परिणाम पर केंद्रित करता हैं। 

   ० बता दे कि कॉस्मेटिक सर्जन बनने के लिए आपको MCI (Medical Council of India) से किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री लेनी होगी। जिसके बाद आपको जनरल सर्जरी में मास्टर करके डिग्री लेनी होगी। तभी आप एक सर्जन के रूप में अभ्यास कर सकेंगे।  इसके बाद आप सर्जरी में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। ये पूरी शिक्षा एक अच्छे सर्जन के पास होनी चाहिए।   

० तो वहीं कॉस्मेटिक सर्जरी शरीर और शरीर के सभी हिस्सों सहित सिर और गर्दन पर की जा सकती है। कॉस्मेटिक सर्जरी कि मदद से लोगो की सुन्दर दिखने की इच्छा भी अब पूरी होती हुई नज़र आ रही हैं |    

० तो वही कॉस्मेटिक सर्जरी में हमारे बाहरी या अंधरुनि कुछ हिसों की सर्जरी की जाती है। कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से लोग सुन्दर और आकर्षित दिखने में कही न कही सफल भी होते है। 

कॉस्मेटिक सर्जरी कितने प्रकार की होती है :

कॉस्मेटिक सर्जरी तो वैसे कई तरह की होती है, और इस लेखन में हम कुछ सर्जरी को आपके साथ सांझी भी करेंगे….,,

० नाक की सर्जरी जिसे रहिनोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता हैं | 

  ० स्तन सर्जरी | 

० पलकों की सर्जरी | 

० हेयर ट्रांसप्लांटेशन | 

० बोटॉक्स इंजेक्शन की सर्जरी में चेहरे की झुर्रियों को कम किया जाता हैं | 

० टमी टक सर्जरी में पेट की चर्बी या फैट को कम किया जाता हैं | 

० लेज़र लिपोसक्शन सर्जरी में हम बिना चीर-फाड़ के चेहरे,घुटने, और साथ ही और अंगो की सर्जरी भी करर्ते हैं | 

० होंठो की सर्जरी (लिप ऑगमेंटेशन)

कॉस्मेटिक सर्जरी से पहले और बाद में किन सावधानियां का रखे ध्यान :

इस सर्जरी को करवाने से पहले हमें निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए, जैसे……..,,,

  • जितना हो सके सूरज के संपर्क में कम से कम आये। 
  • स्वस्थ आहार ले | 
  • सर्जरी के बाद जितना हो सकें दवाइयों और सप्‍पलीमेंट से बचें | 
  • एलोवेरा का जूस पिए | 
  • कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट से पहले अपने डॉक्टर के बारे में अच्छे से जानें | 

सुझाव :

यदि आपने अपने चेहरे की सर्जरी करवानी है, तो विजाग में कॉस्मेटिक सर्जन है उनसे करवाए, क्युकि इस जगह कॉस्मेटिक सर्जरी काफी अच्छी की जाती हैं | 
खर्चा कितना आता है कॉस्मेटिक सर्जरी का :

  •  बता दे कि कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने में लोगों का 1.50 लाख से 2 लाख रुपये का खर्चा आता है। जिसके बाद आप  जैसा चेहरा चाहते है आपको मिल जाता है वो भी आपके खर्च के हिसाब से | 

 

  • तो वही आई लिड सर्जरी कराने के लिए करीब 50 हजार से 1 लाख रुपये का खर्च आता है। 

क्या फ़ायदे है कॉस्मेटिक सर्जरी के :  

  • दिखने में आकर्षित |
  • आत्मविश्वास का बढ़ना | 
  • खुशाल ज़िन्दगी |
  • प्राकृतिक सुंदरता |

नुकसान क्या है इस सर्जरी के :

० प्राकृतिक बदलाव का न होना।  

० त्वचा से जुडी परेशानियों का सामना करना।  

० पैसे की बर्बादी करना |

० स्थायी बदलाव न होना |

निष्कर्ष:

इस लेखन को लिखने का उद्देश्य ही यही है कि आप सभी कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में जागरूक हो सकें, और इस सर्जरी को करवाने से पहले एक अच्छे डॉक्टर और हॉस्पिटल का चुनाव जरूर करे।

क्युकि चेहरा ही एक अमूल्य धन है आपके पास , तो वही हॉस्पिटल की बात करे तो VJs Cosmetology Clinic काफी अच्छा इलाज करती है | और अगर आप इस क्लिनिक में आए तो यहाँ के चिकित्सक Dr. C Vijay Kumar से जरूर मिले | यही नहीं अगर आप इस क्लीनिक में आते हैं, तो आपकी चेहरे से जुडी सर्जरी का समाधान भी होगा |

Contact Us

    Book One Session For "LASER HAIR REMOVAL" & Get 1 Complimentary "SKIN WHITENING SESSION"