Categories
Laser Hair Removal

जाने वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक से कैसे किया जाता है लेज़र हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट की प्रक्रिया

वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से लेज़र हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट की प्रक्रिया  को दिखाया गया | इस वीडियो में हेड ट्रेनर मिस दिपाली महाजन ने एक मरीज़ के ऊपर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट की प्रक्रिया को किया, जिनमें शामिल है :- 

 

  • शेविंग और ट्रिमिंग करना :- इस प्रक्रिया में सबसे पहले मरीज़ के उपचारित होने वाले क्षेत्र को ट्रिम या फिर शेव कर दिया जाता है, क्योंकि बाल लम्बे होने के कारण उनमें लेज़र उतने प्रभावी ढंगों से काम नहीं करते |


  • सुरक्षात्मक चश्मों का उपयोग करना :- इस प्रक्रिया के दौरान मरीज़ और प्रक्रिया करने वाला व्यक्ति और उस कमरे में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षात्मक चश्मा पहनने को दिया जाता है |


  • लेज़र रिमूवल ट्रीटमेंट की प्रकिया :- इस प्रक्रिया में मरीज़ के उपचारित क्षेत्र में जेल लगा दिया जाता ताकि लेज़र से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव न पड़े | फिर लेज़र किरणों को त्वचा से होते हुए बालों की रोमों तक पहुंचाया जाता है | जिसके माध्यम से बालों की रोमकूपों को क्षति पहुँचाया जाता है, जो बालों के विकास के चरण में सबसे अधिक प्रभावी होती है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस विडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

 

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के लिए बेहतरीन संस्था की खोज कर रहा है तो इसके लिया आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास कॉस्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की  बेहतरीन टीम है, जो इस विषय में आपकी पूरी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |