वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लीनिक ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया कि स्ट्रेच मार्क्स शरीर के त्वचा में उत्पन्न होने वाली एक महीन रेखाएं होती है, जो अक्सर त्वचा पर अधिक खिचाव पड़ने पर उत्पन्न होती है | अब अगर बाते करें कि स्ट्रेच मार्क्स उत्पन्न होने प्रमुख कारण कौन-से है तो यह मार्क्स तब उत्पन्न होते है जब व्यक्ति का शरीर का विकास तेज़ी से होने लग जाता है या फिर अनियमित रूप से वजन बढ़ने के कारण त्वचा पर खिचाव पड़ने पर स्ट्रेच मार्क्स उत्पन्न हो जाते है | आमतौर पर त्वचा काफी लचीली होती है इसलिए अधिक खिचाव पड़ने पर स्ट्रेच मार्क्स का उत्पन्न होना बेहद आम है |
वैसे तो स्ट्रेच मार्क्स का आमतौर पर निदान करने की कुछ ख़ास आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि यह हानिरहित समस्या होती है, जो अक्सर समय के साथ-साथ फीके पड़ जाते है | लेकिन संपूर्ण रूप से यह स्ट्रेस मार्क्स कभी भी गायब नहीं होते है | इसका मार्क्स हल्का सा बनावट और दिखावट त्वचा पर रह ही जाता है, जो किसी भी व्यक्ति की ख़ूबसूरती में खलल बनने का कार्य कर सकता है | लेकिन घबराएं नहीं, आज के युग कुछ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और उपकरण को लांच किया गया है, जिसके उपयोग से अब त्वचा में मौजूद स्ट्रेच मार्क्स को भी आसानी से हटाया जा सकता है |
यदि आपके शरीर की त्वचा में स्ट्रेच मार्क्स उत्पन्न हो हो गए है और इसे हटाना चाहते है तो इसमें वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लीनिक आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के पास ऐसे लेटेस्ट तकनीक और उपकरण मौजूद है जिसके उपयोग से आपके शरीर की त्वचा में मौजूद स्ट्रेच मार्क्स को आसानी से हटाया जा सकता है | इसलिए आज ही वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लीनिक की वेबसाइट पर जाएं और तुरंत अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें |