आज के दौर में बदलते लाइफस्टाइल के कारण हेयर फॉल की समस्या दुगनी रफ़्तार से बढ़ता ही जा रही है | जिसके चलते कई लोग गंजेपन जैसी समस्या का शिकार हो जाते है | इस समस्या से निजात पाने के लिए कई लोग हेयर प्रोडक्स का इस्तेमाल करने लग जाते है, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल प्रोडक्ट्स नए बालों को उगाने की बजाए बालों की रोमों को इस हद तक डैमेज कर देते है की गंजेपन की समस्या उत्पन्न हो जाती है | कभी-कभार ऐसे भी होता है की बालों से जुडी एक समस्या दूर होती है तो दूसरी समस्या साथ ही शुरू हो जाती है | कई समस्याएं तो ऐसी होती है जो सालों-साल तक पीछा नहीं छोड़ती है |
बालों का लगातार गिरने से सिर के कई जगह खालीपन नज़र आने लगता है और माथा भी चौड़ा हो जाता है | इसके साथ ही बाल भी काफी पतले हो जाते है, जिस वजह से यह गंजेपन में तब्दील हो जाते है | गंजेपन होने की मुख्य वजह है, ख़राब खानपान होना, प्रदुषण, डिप्रेशन, तनाव में रहना, धूम्रपान या फिर शराब जैसी नशीली पदार्थ का सेवन करना आदि | लेकिन कुछ घरेलु उपाय है, जिसके इस्तेमाल से आप इस समस्या को दूर कर सकते है | आइये जानते है ऐसे ही कुछ घरेलु उपचार के बारे में :-
गुलहड़ का फूल है बालों के काफी फायदेमंद
गुलहड़ का फूल बालों के लिए काफी असरदार औषधि मानी जाती है क्योंकि यह एमिनो एसिड जैसे तत्व से भरपूर होती है | एमिनो एसिड एक ऐसा पौष्टिक तत्व है जो बालों की जड़ों की मजबूती को बढ़ाता है और साथ ही नए बालो को उगने का भी कार्य करता है | बालों के लिए सिर्फ गुलहड़ का फूल ही नहीं बक्ली इनकी पत्तियां भी काफी फायेदमंद साबित होती है | आइये जानते है कैसे करे गुलहड़ के फूल का इस्तेमाल :-
गुलहड़ के फूल से तेल बनाने की विधि
सबसे पहले एक गिलास नारियल तेल ले | इसके बाद गैस-स्टोव ओन करके इसके ऊपर कढ़ाई को चढ़ाये, फिर इस कढ़ाई में 10 से 12 गुलहड़ का फूल और 20 से 25 गुलहड़ की पत्तियों के साथ एक ग्लास नारियल तेल डाल कर पकाना शुरू करें | इस तेल को माध्यम आंच में तब तक पकाएं, जब तक गुलहड़ की फूल और पत्तियां अच्छे से सिकोड़ नहीं जाती | गुलहड़ के फूल और पत्तियों के सिकुड़ने के बाद गैस की आंच को बंद करें और तेल को 2 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दे | ठंडा होने के बाद इस तेल में विटामन इ को मिक्स करके एक कंटेनर में स्टोर करके रख ले |
गुलहड़ के फूल से बने तेल को इस्तेमाल करने का तरीका
इस तेल को इस्तेमाल करने के सबसे पहले आप अपनी हथेली में तेल लेकर अपने सिर की अच्छे से मालिश करें | तेल को लगाने के लगभग 1 से 2 घंटे के बाद अपने सिर को रोज़ाना इस्तेमाल करने वाले शैम्पू से धो ले | इसी प्रतिक्रिया को 2 से 3 महीने तक लगातार दोहराएं | इसके इस्तेमाल के कुछ ही दिनों बाद आपके बाल भी झड़ना भी बंद हो जायेंगे और साथ ही बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ-साथ नए बालों को उगने में भी शुरू हो जाएंगे | आप चाहे है तो इस तेल को रातभर अपने बालों में लगा सकते है |
यदि इसके इस्तेमाल के बाद भी हेयर फॉल की समस्या बंद नहीं हो रहा है तो बेहतर है की आप अच्छे डॉक्टर के पास जाकर इस समस्या अच्छे से जांच करवाएं | इसके लिए आप वीजेएस कोस्मेटोलॉजी क्लिनिक से संपर्क कर सकते है | यहाँ के डॉक्टर सी विजय कुमार कॉस्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है,जो इस समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है |