Categories
Hindi

अगर चेहरे पर पिंपल ने किया है आक्रमण – तो इसके उपाय अपनाकर पाए बेदाग चेहरा !

Loading

चेहरे पर पिंपल का निकलना मतलब चेहरे की सुंदरता पर दाग लगने की शुरुआत हो जाती है। वहीं चेहरे पर पिंपल अगर निकल जाए तो हम इससे कैसे खुद का बचाव कर सकते है, वहीं पिंपल निकलने के क्या कारण हो सकते है। इसके अलावा पिंपल वाले चेहरे को किन चीजों से बचा कर रखना चाहिए इसके बारे में सम्पूर्ण लेख में चर्चा करेंगे, तो अगर आप भी बेदाग चेहरा चाहते है तो इसके लिए आपको इस छोटे से लेख के साथ अंत तक बने रहना है ;

चेहरे को किन तरीको से बनाए बेदाग ! 

  • खीरे का एक टुकड़ा कद्दूकस करके इसमें दो से तीन बूंद नींबू का रस डालें और इसे मिक्स करके अपने त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें, इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। 
  • आधा चम्मच शहद लें और इसमें नींबू के रस की दो से तीन बूंदें मिला लें, अब इसे मिक्स करके 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं और फिर पानी से धोकर साफ कर लें, मॉनसून में इसे धोने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें। 
  • चेहरे पर बेंजोइल पैरोक्साइड या फिर विटमिन-ए युक्त क्रीम और लोशन का उपयोग करें, ये आपकी त्वचा पर दाग-धब्बों को लंबे समय तक टिकने नहीं देते है।
  • हल्दी युक्त घरेलू फेस पैक चेहरे पर लगाएं, आप हल्दी और बेसन के उपयोग को नहीं करना चाहते है, तो मुलतानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक तैयार करें और 20 से 25 मिनट के लिए इसे लगाएं, और फिर नार्मल पानी से मुँह धो लें, जिससे आपके चेहरे के दाग धब्बे भी गायब होंगे और साथ चेहरे पर उत्पन्न हुए पिंपल का भी खात्मा होगा।

चेहरे पर पिंपल निकलने के क्या कारण हो सकते है ?

  • गर्भावस्था या मासिक धर्म के दौरान महिलाओं में हार्मोन लेवल का बढ़ना और घटना लगा रहता है, जिसके कारण उनके चेहरे पर मुंहासे निकल आते है। 
  • खेलते वक्त हेलमेट या टोपी जैसी चीजों को पहनने से स्किन पर पड़ने वाले दबाव के कारण स्किन पर मुंहासे निकल सकते है। 
  • बालों के लिए यूज किए जाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे हेयर पोमेड्स, हैवी लोशन, क्रीम, वैक्स आदि के इस्तेमाल से भी मुंहासे आ सकते है। 
  • पर्यावरण, या आस-पास के वातावरण के कारण भी चेहरे पर मुंहासे निकल आते है। 
  • वायु प्रदूषण भी इसके कारण में शामिल है। 
  • गर्भ निरोधक गोलियों का अधिक प्रयोग करने के कारण भी आप इस तरह की समस्या का सामना कर सकते है। 
  • वहीं चेहरे पर उत्पन्न हुए पिंपल से अगर आप अपना बचाव करना चाहते है, तो बार-बार चेहरे को धोने से बचें।

अगर आपका पूरा चेहरा पिंपल से भर गया है, तो इससे बचाव के लिए आपको विजाग में पिंपल का इलाज करवाना चाहिए।

चेहरे पर पिंपल निकलने के कितने प्रकार है ?

चेहरे पर निकलने वाले पिंपल के कई प्रकार है, और इन सभी प्रकार के पिंपल को जानना बहुत जरूरी है हमारे चेहरे के लिए, तो जानते है इन सभी प्रकार के चेहरे के पिंपल्स के बारे में ; 

  • ब्लैकहेड्स, जोकि आपकी स्किन पर मौजूद काले रंग के जिद्दी दाग होते है, जो डेड स्किन सेल्स और अतिरिक्त ऑयल के कारण स्किन पोर्स के खुल जाने पर होते है। इन पोर्स में मौजूद ऑयल, हवा के संपर्क में आने के कारण काले हो जाते है।
  • व्हाइटहेड्स तब होते है, जब डेड स्किन सेल्स और ऑयल से पोर्स बंद हो जाते है।
  • छोटे-छोटे लाल थक्के तब होते है, जब आप अपने चेहरे को ज्यादा छूते है और इन्हें छूने पर दर्द होता है।
  • पिंपल्स जोकि छोटे-छोटे लाल थक्के के रूप में आपकी स्किन पर एक सफेद टिप की तरह दिखाई देते है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि पिंपल्स, मवाद से भरे होते है।
  • गांठ वाले मुंहासे या पिंपल आपकी स्किन में गहराई से छिपे होते है, जो काफी ठोस होते है।
  • सिस्ट, जोकि मवाद से भरी बड़ी गांठ होती है, जो मुंहासों का सबसे गंभीर रूप है और इससे आपकी स्किन पर स्थायी निशान भी पैदा हो सकते है।

पिंपल वाले चेहरे के प्रकार को जानने के बाद इसके बचाव के लिए आपको भारत में कॉस्मेटिक सर्जन का चयन करना चाहिए।

पिंपल से कैसे करें खुद का बचाव ?

  • अपने चेहरे को रोजाना माइल्ड फेस क्लींजर और गर्म पानी से धोएं।
  • नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।
  • चेहरे को छूने से बचें।
  • जो लोग मेकअप करते है उन्हें “गैर-कॉमेडोजेनिक” लेबल वाले उत्पादों का उपयोग करना चाहिए ताकि वह उत्पाद आपके छिद्रों के पार न जाए। 
  • सोने से पहले अपने मेकअप को हटाना बिलकुल न भूले।

पिंपल या मुंहासे का इलाज डॉक्टर के द्वारा कैसे किया जाता है ?

  • डॉक्टर पिंपल के इलाज के लिए प्रभावित व्यक्ति की आयु को जानते है पहले। 
  • फिर मुंहासे के प्रकार के बारे में जानते है। 
  • किस स्थान पर मुंहासे हुए है, इसके बारे में भी डॉक्टर मरीज से जरूर पूछते है।  
  • मुंहासे कैसे आए है, इसके बारे में भी डॉक्टर जानने की कोशिश करते है। 
  • अतीत में कोई उपचार किया गया है मुंहासे का या नहीं इसके बारे में भी वो जानने की कोशिश करते है।
  • मुंहासे के कारण होने वाले काले धब्बे या निशान कैसे दिखाई दे रहे है, इसको भी डॉक्टर के द्वारा देखा जाता है।
  • इसके अलावा मुंहासे के उपचार के लिए डॉक्टर आपको ट्रॉपिक्ल दवाओं जैसे जेल, क्रीम, लोशन या सॉल्यूशन को स्किन पर लगाने की सलाह दे सकता है। वहीं डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली प्रमुख दवाओं में निम्न दवाइयां शामिल है ;
  • बेंजोयल पेरोक्साइड (बैक्टीरिया को नष्ट करने की दवा)
  • नए मुंहासे को आने से रोकने के लिए टैजरोटीन, ट्रेटीनोइन और एडापेलीन जैसे रेटिनोइड्स।
  • एरिथ्रोमाइसिन और क्लिंडामाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स दवाई को देना, ताकि मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया के विकास को धीमा किया जा सके।
  • व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स से भरे ऑयल और डेड स्किन सेल्स को खाली करने के लिए सैलिसिलिक एसिड।
  • अन्य दवाएं जैसे – डैप्सोन (Dapsone) और एजीलैक (azelaic) एसिड आदि। 
  • पर ध्यान रहें चेहरे का मामला है इसलिए किसी भी तरह की दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें। 

सुझाव :

चेहरे पर पिंपल के कारण अगर आप काफी परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको वी जे एस कॉस्मेटोलॉजी क्लिनिक का चयन करना चाहिए। और साथ ही चेहरे के बचाव के लिए किन बातो का खास ध्यान रखना चाहिए कृपया उसे भूले ना।

निष्कर्ष :

चेहरे पर निकले पिंपल से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है, इसके बारे में हम उपरोक्त बता चुके है, लेकिन अगर चेहरे पर गंभीर पिंपल निकल रहें है या आपका पूरा मुँह पिंपल से भरा हुआ है तो ऐसे में आपको डॉक्टर के संपर्क में आना चाहिए। और किसी भी तरह के उपचार को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Contact Us

    Book One Session For "LASER HAIR REMOVAL" & Get 1 Complimentary "SKIN WHITENING SESSION"